Didn't find what you were looking for?

Feel free to reach out to us.

+91
Or reach us directly
Chat With Us
×

HCG in News

जयपुर में कैंसर की नई मशीन का शुरू:रेडियोथैरेपी के जरिए मरीज के हेल्दी टिशू को सुरक्षित रखने में सक्षम; नॉर्थ इंडिया में पहली मशीन

जयपुर में कैंसर की नई मशीन का शुरू:रेडियोथैरेपी के जरिए मरीज के हेल्दी टिशू को सुरक्षित रखने में सक्षम; नॉर्थ इंडिया में पहली मशीन

जयपुर में कैंसर के इलाज के लिए नई रेडियोथेरेपी मशीन लगाई गई है। इसमें मशीन के जरिए कैंसर मरीज के कैंसर टिशू को इस तरह से रेडिएशन दिया जाता है कि इससे दूसरे हेल्दी टिशू को कम से कम नुकसान पहुंचता है। डॉक्टरों का दावा है कि उत्तर भारत में इस तरह की उन्नत तकनीक की मशीन अभी किसी दूसरे हॉस्पिटल में नहीं है।

मानसरोवर स्थित निजी हॉस्पिटल में लगाई इस एलेक्टा हार्मनी प्रो रेडियोथेरेपी प्लेटफॉर्म का आज उद्घाटन किया। इस मौके पर कैंसर रोड से जुड़े विशेषज्ञों ने बताया कि मशीन को इस तरीके से डिजाइन किया है कि ये मरीज के शरीर में रेडिएशन भेजती है तो उससे मरीज के शरीर को बहुत कम नुकसान पहुंचता है। जबकि दूसरी पुरानी मशीनों में नुकसान पहुंचने का प्रतिशत इससे कुछ ज्यादा होता है।

ऐसे में इस तकनीक की वजह से न केवल उपचार के दौरान होने वाले दुष्प्रभाव कम होते हैं बल्कि रोगियों के जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार होता है। हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीईओ राज गोरे ने बताया कि इस तरह के ट्रीटमेंट के लिए अभी मरीजों को दक्षिण भारत के राज्यों जैसे तमिलनाडु के चेन्नई, महाराष्ट्रा के मुंबई में जाना पड़ता है, लेकिन ये सुविधा जयपुर में भी मरीजों को मिल सकेगी। इससे मरीजों का न केवल ट्रेवल एक्सपेंस बचेगा, बल्कि स्टे और अन्य खर्चे भी बचेंगे।

Call Icon
WhatsApp Icon
Google Playstore Download logo
App Store Download logo